Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: धसान नदी ने फिर उगली लाश,अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस मौके पर

मऊरानीपुर। धसान नदी पर बने पहाड़ी बांध में 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मंगलवार की देर रात में उतराता हुआ मिला सूचना पर यूपी, एमपी दोनों जगहों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को गोताखोरों की मदद से नदी के पानी से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी। जहां पर पहाड़ी डैम बना हुआ है उसमें नदी का आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश में तथा आधा हिस्सा मध्यप्रदेश की सीमा में पड़ता है। मंगलवार की देर रात्रि नदी में मछुआरों ने एक अज्ञात महिला के शव को धसान नदी के पानी में उतराते हुए देखा गया। जिसकी सूचना देवरी पुलिस एवं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अलीपुरा पुलिस को दी गई। जिससे दोनों जगहों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जहां महिला का शव मिला वहां पर यूपी-एमपी की सीमा थी। जिससे मौके की नाप-जोख करने के लिए मऊरानीपुर तथा हरपालपुर से राजस्व विभाग की टीम काफी समय बाद पहुंची। जिसमें देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि नाप-जोख के दौरान मामला एमपी की सीमा का निकला। जिससे मध्यप्रदेश में स्थित  अलीपुरा थाने की पुलिस आगे की कार्यवाही में लग गई। वही मृतक महिला कौन है और यहां कहां से आई यह मंगलवार की देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक स्पष्ट नहीं हो पाया था।

Post a Comment

0 Comments