Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: आबकारी व थाना पुलिस की अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

मऊरानीपुर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक हर्षबाबू ने आबकारी टीम व मऊरानीपुर थाना पुलिस के साथ अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 245 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इस मौके पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बसरिया कबूतरा डेरा व रानीपुर सब्जी मंडी में दविश दी गई। जिसमे दोनो जगहों से लगभग 245 लीटर अवैध कच्ची शराब व करीब 800 किलो ग्राम लहन नष्ट किया गया । वही  2 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत संबधित धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र में देशी,विदेशी,बीयर की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करते हुए हॉलमार्क चेक किए। इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर ने अनुज्ञापियो से कीमत से अधिक दाम और मिलाविटी शराब न बेचने की बात कहते हुए सख्त हिदायत दी।

Post a Comment

0 Comments