जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कदौरा में 2 मई की रात्रि कृष्णा रैकवार ने मामूली विवाद के चलते चचेरे भाई जयप्रकाश रैकवार उर्फ भुजू की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था और हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हत्यारोपी कृष्णा रैकवार को भंडरा धायपुरा अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूंछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को कदौरा नहर के पास से बरामद कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। हत्यारोपी कृष्णा रैकवार को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अखलेश द्विवेदी,देवरी घाट चौकी प्रभारी राहुल सिंह,उपनिरीक्षक अंकित पवार,वैभव कुमार,हेड कांस्टेबल अजय भदौरिया व कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
0 Comments