Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भूमिपूजन के बाद भी भंडरा,खकौरा संपर्क मार्ग बहा रहा अपनी दुर्दशा पर आंसू,राहगीर परेशान

मऊरानीपुर। क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से भंडरा एवं खकौरा संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराये जाने की मांग। ग्राम पुरवा,घाटकोटरा,कदौरा,भानपुरा,कुअरपुरा,बिरगुआं,खकौरा तक का संपर्क मार्ग वषों पूर्व से उखड़ा पड़ा हुआ होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को उबड़-खाबड़ संपर्क मार्ग पर से मजबूरन निकलना पड़ रहे है। जिसको लेकर संतोष सिंह,साहब सिंह,गजेंद्र सिंह,प्रह्लाद सिंह,नन्हे राजा,डमरू लाल,सुरेंद्र यादव,जगत सिंह,हरमुख सिंह,वकील, रज्जू भैया,राजेश निरंजन,आकाश सिंह,मनोहर सिंह,सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने संबंधित मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है। मालूम हो कि तकरीबन आठ माह पहले खकौरा संपर्क मार्ग बनाए जाने का दो बार भूमिपूजन भी हो चुका है। जिसमे सांसद,विधायक,सत्ता दल के तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे और जल्द सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की बात की गई थी। लेकिन छह माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। जिससे पहले से गड्ढे युक्त सड़क का अब कई जगहों पर नमो निशान मिट गया है और सड़क से गुजरने वाले राहगीर बेहद परेशानी से सफर कर रहे है। फिलहाल अब लोगो को इंतजार है कि कब संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया जाता है ताकि लोगों को सड़क पर चलने में आसानी हो सके।

Post a Comment

0 Comments