मऊरानीपुर। पंचमपुरा गांव में बैटरी चलित स्कूटी में अचानक आग लग जाने से जलकर हुई राख। मंगलवार की शाम पंचमपुरा गांव में कमरे के अंदर रखी हुई बैटरी वाली स्कूटी में अचानक से एक विस्फोट हुआ जिससे उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी सहित तीन लाख लाख रुपए से का नुकसान किसान को हो गया है।मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरपुरा से समृद्ध गांव पंचमपुरा में मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास रवींद्र सिंह पटेल पुत्र जगदीश पूर्व कोटेदार के घर में बैटरी की स्कूटी रखी हुई थी। जिसमें अचानक स्कूटी में एक विस्फोट हुआ और उसमें अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग पूरे मकान में फैलने गयी जिससे घर में रखा, गेहूं, मूंगफली जवा, कूलर एवं घर गृहस्ती का अन्य सामान जलकर राख हो गया। तो वही लगी आग को बुझाने के लिए घर में मौजूद रविंद्र की पत्नी पिंकी पटेल उम्र 38 वर्ष के द्वारा बुझाने के लिए कोशिश की गई। जिसमें वह भी मामूली रूप से झुलस गई। जिसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में किया गया। वही गृह स्वामी रविंद्र पटेल ने बताया कि स्कूटी घर के अंदर रखी हुई थी और वह चार्जिंग पर भी नहीं लगी थी कि अचानक ही स्कूटी में विस्फोट हुआ और आग लग गयी। वही पंचमपुरा गांव निवासी आंनद पटेल ने बताया कि रियासी मकान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र मौके पर आया तथा ग्रामीणों के सहयोग से लगी आग पर बात मुश्किल से काबू पाया जा सका।इस संबंध में हल्का लेखपाल रामपाल राही ने बताया कि स्कूटी में अचानक आग लगने के कारण गल्ला, पानी, विद्युत उपकरण, कूलर आदि जल जाने की सूचना मिली है आग लगने का बुधवार को मौके पर जाकर किया मुआयना किया जाएगा। बता दें कि एक ओर जहां वे हताशा भीषण गर्मी और बढ़ते हुए तापमान के चलते लोगों का हाल बेहाल है तो कही न कही इस तरह की घटना भी बढ़ते हुए तापमान के कारण भी हो सकती है।
0 Comments