थाना मऊरानीपुर स्थित सुखनई नदी के पास के फोटो सामने आए है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है। कि जैसे नबालिकों समेत कुल सात युवक एक ही बाइक सवार यमदूत को ललकार रहे हैं। गलत दिशा, ओवरस्पीड, नाबालिग के हाथ में बाइक की चाबी, तय संख्या से तीन गुना अधिक बाइक सवार, बिना हेलमेट समेत विभिन्न नियमों की धज्जियां बाइक सवार उड़ा रहे हैं। यह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां देखा जा सकता है कि खुद की मौत के साथ ही यह लोग औरों की मौत को भी न्योता दे रहे हैं। जरा सोचिए कि यदि सामने से किसी वाहन से इस बाइक की टक्कर हो जाए तो कितनी जिंदगियां और कितने परिवार प्रभावित होगे और इसका जिम्मेदार आखिर किसे ठहराया जाएगा। दरअसल नगर में लगातार इस तरीके के कई जगहों पर बाइक सवार युवक फर्राटा भरते देखे जाते है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इनके मनोबल बढ़े हुए है। जिनमें युवा वाहनों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यूं तो स्थानीय पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है। मगर इसके बावजूद भी ऐसे युवा बाज नहीं आ रहे हैं।
0 Comments