मऊरानीपुर ग्राम बम्होरी के पास तेज गति से चल रही बाइक आमने सामने भिड़ी,तीन लोग घायल तीनों घायलों को राहगीरों व पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर पहुंचाया गया,जहां बाइक सवारों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे लहचूरा थाना अंतर्गत ग्राम खदरका निवासी शशिकांत और संतोष दुबे किसी कार्य से मऊरानीपुर आए थे जहां से वह अपने गांव वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बम्होरी स्थित ग्रामीण बैंक के पास सड़क पर तेज गति से चला रहे नशे में चूर बाइक चालक ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिसमे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर उन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वही थाना पुलिस ने दोनों बाईकों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
0 Comments