Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंडिया गठबंधन के तत्वाधान में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मऊरानीपुर। नगर के एक गेस्ट हाउस में इंडिया गठबंधन मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें सपा आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के के नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों को आम आदमी के लिए नुकसान देह बताते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, आदित्य को अपना समर्थन आशीर्वाद देने की अपील की। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बृजलाल खाबरी जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार, वरिष्ठ सपा नेता तिलकचंद अहिरवार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुकुट सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजीव निरंजन सहित तीनों पार्टियों के तमाम नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए इसे जुमले वाली पार्टी बताया।तथा भाजपा जैसी झूठ बोलने वाली पार्टी से दूरी बनाने की अपील की साथी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को पूरी ताकत देने की भी अपील की पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच पर उपस्थित नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रामाधार सिंह यादव ने किया लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं का सहयोग किया था तथा झांसी ललितपुर जिले के विकास के लिए पूरी ताकत लगा दी। उन्होंने कहा कि आप मतदाताओं के इसने प्यार और सहयोग से मुझे दोबारा मौका मिला तो मैं पूरी ताकत के साथ क्षेत्र का विकास करूंगा ।इस मौके पर अनुज मिश्रा, सत्येंद्र पाल सिंह ,महेश सिंह यादव, संजीव निरंजन, राजपाल बुंदेला, पंचम सिंह परिहार, सुनील पांडे, राजेंद्र बुधोलिया, अशोक गुप्ता, रामदास वर्मा, पुष्पा वर्मा, मथुरा देवी, धनीराम, इंजीनियर जगदीश प्रसाद, संतोष खटीक सुनील दुबे, मनोज चतुर्वेदी,चांद राइन,राकेश पहलवान,सुरेश नगाइच,प्यारेलाल बेधड़क,हनीफ मालिक पवन प्रेमनारायण, हाजी महमूद, रामजीवन यादव,स्वदेश पटेल, सहित सैकड़ो की संख्या में तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments