मऊरानीपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के तत्वावधान में तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में संचारी रोग नियंत्रण माह के चलते रैलियां निकालकर ग्रामीणों को जन जागरुकता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। सोमवार ग्राम पंचायत खिलारा स्थित प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुओं के सहयोग से संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई गयी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा,आशा बहू द्रोपदी द्विवेदी, रेखा मिश्रा, प्रधानाध्यापक महेंद्र दीक्षित, राजकिशोर सिंह, ज्योति तिवारी, प्रीती नगाइच, सबिता देवी, सर्वेश मिश्रा, रामगोविन्द दुबे, सुरेन्द्र कुमार आदि सहयोगी मौजूद रहे।
0 Comments