जानकारी के अनुसार पूरा मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परवारीपुरा का है। जहां 23 मार्च को पूर्व प्राचार्य डॉ जगदीश सिंह सोमवंशी की बेटी 28 वर्षीय बेटी का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतका का चंद्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी पुत्र राघवेंद्र निवासी ग्राम चुरारा से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतका के मोबाइल का लॉक तोड़कर काल रिकॉर्डिंग और चैट्स निकाली तो मामला उजागर हो गया। जिसमे पता चला कि मृतका के प्रेमी ने शातिर तरीके से उसे जाल में फंसाकर लगभग 50 से 52 लाख के गहने हड़फकर मृतका को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। जिससे परेशान होकर मृतका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसके बाद मृतका के पिता जगदीश सिंह सोमवंशी की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी पुत्र राघवेंद्र निवासी ग्राम चुरारा के खिलाफ धारा 306/420/406 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया था।जिसके बाद पुलिस संबंधित मामले में अभियुक्त चंद्रमणि चतुर्वेदी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपरोक्त मामले का अभियुक्त चंद्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी निवासी ग्राम चुरारा मैलोनी फ्लाई ओवर के पास खड़ा है तभी पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया इस दौरान अभियुक्त ने बताया कि मृतका से लिए गहने उसके पास अमानत के तौर पर रखे थे। पुलिस को अभियुक्त चंद्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी से 330.9 ग्राम के जेवरात मिले है। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को धारा 306/420/406/411 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी,एसएसआई जगमोहन सिंह, उपनिरीक्षक अंकित पवार,हेड कांस्टेबल अजय भदौरिया,कांस्टेबल शैलेंद्र चौधरी व हरिश्याम शामिल रहे।
0 Comments