जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम घाटकोटरा निवासी छात्र सत्यम सिंह परिहार का मोबाइल फोन मऊरानीपुर के स्वर्गेश्वर मंदिर के पास करीब पांच माह पूर्व खो गया था। जिसके बाद मोबाइल धारक ने उक्त सूचना कोतवाली पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद साइबर सेल द्वारा लगातार गुम हुए मोबाइल को लगातार ट्रेस किया जा रहा था और कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस को मोबाइल की लोकेशन ट्रेस होने पर उक्त मोबाइल को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अखिलेश दुवेदी ने छात्र को खोया मोबाइल सौंप दिया। मोबाइल मिलने के बाद छात्र ने खुशी जताकर कहा कि मुझे भरोसा था कि पुलिस मेरा मोबाइल जरूर खोज निकलेगी।वही छात्र ने कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया।मोबाइल बरामद करने वाली साइबर टीम में मोहित कुमार उपनिरीक्षक,नागेश साहू कंप्यूटर आपरेटर,अजय भदौरिया हेड कांस्टेबल,शैलेंद्र चौधरी कांस्टेबल,भगवती महिला कांस्टेबल शामिल रहे।
0 Comments