Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खिलारा में जगह जगह गन्दगी के ढेर, नालियां हुईं चोक,सफाई व्यवस्था ध्वस्त

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा में एक माह पूर्व तैनात सफाई कर्मचारी का स्थानांतरण हो जाने से तथा उसकी जगह पर जिला पंचायत राज अधिकारी झांसी द्वारा कोई दूसरा नियुक्त नही करने से गांव की सभी छोटी, बड़ी नालियां गंदगी से चोक हो गई है जिससे जगह जगह नापदानों का पानी ठहरने से दुर्गंध आने से ग्रामीणजन परेशान है। वही गांव के विभिन्न मुहल्लों में बिखरे पड़े कूड़ा करकट के कारण से दिनों दिन मच्छरों की बढ़ोत्तरी हो जाने से गांववासियों को और अधिक मुश्किल हो रही है। साथ ही प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आदि सरकारी भवन साफ सफाई की बाट जोह रहे है। ग्राम प्रधान विमला देवी मिश्रा, पंचायत सहायक संगीता पाल, रोजगार सेवक गंगाराम चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा, रेखा परिहार, आशा बहू द्रोपदी देवी, रेखा मिश्रा, चौकीदार कालूराम वरार आदि ने खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर, एडीओ पंचायत अधिकारी आदि से लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए खिलारा गांव में सप्ताह में कम से कम तीन दिन सफाई कर्मचारियों की टोलियां भेजकर साफ सफाई कराये जाने के अलावा चोक पड़ी नालियों को साफ कराये जाने की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments