मऊरानीपुर। रामनवमी पर्व को लेकर पिछले कई वर्षों से नगर में निकलने वाली शोभायात्रा की इजाजत कई दिनों बाद भी पुलिस व प्रशासन द्वारा अब तक न देने को लेकर रामनवमी सेवा समिति मऊरानीपुर ने शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। जिसके कारण उत्साही युवाओं में रोष व्याप्त है। जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार शोभायात्रा को निकालने की इजाजत देने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष हेमंत सेठ शोभा यात्रा निकालने की इजाजत देने में प्रशासनिक अधिकारियों को लेट लतीफी का आरोप लगा रहे हैं। इस असमंजस की स्थिति में राम भक्तों व विशेष कर उत्साही युवाओं ने विरोध दर्ज करने की बात कही है। ज्ञात हो पिछले कई वर्षों से रामनवमी सेवा समिति मऊरानीपुर के तत्वाधान में पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाता था।साथ ही भगवान श्री राम के जन्म के तुरंत बाद नगर के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन मंदिर परिसर से एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी। जिसमें हजारों की संख्या में नगर व क्षेत्रवासी शामिल होते थे आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व को लेकर भी इस वर्ष भी समिति द्वारा पिछले 15 दिनों से नगर को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य किया जा रहा है एवं नगर को भव्य बनने के लिए आकर्षक लाइटिंग एवं तमाम धार्मिक स्थलों पर स्वागत द्वार बनाने का कार्य जारी है।
प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को पिछले 15 दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा अब तक विशाल शोभा यात्रा की इजाजत न मिलने के कारण समिति के अध्यक्ष हेमंत सेठ व पदाधिकारीयों ने बैठक कर रामनवमी शोभायात्रा को न निकालने का निर्णय लिया है तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपने निर्णय से अवगत करा दिया है। शोभायात्रा स्थगित करने की खबर लगते ही नगर व क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने विधायक निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आए सांसद डॉ अनुराग शर्मा से शिकायत की तथा साथ ही शोभायात्रा की इजाजत शीघ्र दिलाने की मांग भी की। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शोभायात्रा की इजाजत न देने का निर्णय नही लिया गया है। इतना जरूर है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही शोभायात्रा को इजाजत देने की बात कही है। वही इस संबंध में उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी व कोतवाली प्रभारी अखलेश दुवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि रामनवमी पर्व पर वर्षों से निकलने वाली शोभायात्रा को इजाजत न देने का सवाल ही पैदा नही उठता है। इतना जरूर है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही रामनवमी शोभायात्रा की इजाजत दी जाएगी ।
0 Comments