पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य व जिला पंचायत सदस्य हेमंत सेठ सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों व पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ने अथिति का माल्यार्पण किया। इस मौके पर अतिथियों ने वहां मौजूद जन समूह के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत देश की शान बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री दिन रात मेहनत कर रहे है। उनके दस वर्ष के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की मिशाल कायम की है। बड़े बड़े ऐतिहासिक फैसले लेकर विरोधियों को परेशान कर दिया है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बीजेपी के चार सौ पार के नारे को साकार करना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन दीपक कठिल व राजेश बिलाटिया ने किया ।इस मौके पर डॉ आरएन राय,हरचरण चौकरया,भीकम सिंह परिहार, हरमुख सिंह,हिरदेश सिंह,दीपक मिश्रा,गुलाब यादव,रोहित पटेल,अक्की राजा,राहुल सिंह,शीलू रतौसा,नन्ना सिजारी,सरोज दुबे,चंचल कंठारिया,अभिषेक पाठक,राजू पायक,राम सिंह पायक,पन्ना पटेल,भगवत साहू,देवेंद्र चतुर्वेदी,संजीव सोनी,देवेंद्र पटेल,सुमित नायक,अमित नायक, संजू बाबा,बिल्ले सोनी,गोलू सोनी,संजय पहारिया, गुड्डू मिस्री,बासू बजाज,मयंक शर्मा मानसिंह राजा,देवेंद्र पटेल,सुभाष सोनी,पुष्पेंद्र पालीवाल,संजू सिरोठिया,दिनेश सहगल, गुड्डू मिस्त्री,अंजू तिवारी, जित्तू सेठ सिद्धार्थ गोस्वामी सहित नगर व क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 Comments