झांसी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के न आने के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लक्ष्मी गार्डन में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की ।
इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उनको क्या पता कि गरीबी क्या होती है । 2014 के बाद देश में मोदी ने उन करोड़ों लोगों का सपना साकार किया जिनके पास अपना मकान नहीं था शौचालय नहीं था आयुष्मान कार्ड नहीं थे और 80 करोड लोगों को भोजन देने का काम 2020 से शुरू किया यह आगे भी 5 साल तक चलता रहेगा। अभी तक राज्य और देश के अंदर 2014 के पहले क्या स्थिति थी राज्य के अंदर गुंडागर्दी थी भ्रष्टाचार था कोई शाम को 5 बजे निकल नहीं सकता था आज हर आदमी योगी सरकार में 12 बजे रात को भी घूम सकता हैं आज 18 घंटे 24 घंटे 23 घंटे आज लाइट मिल रही है हर खेत को पानी पहुंच रहा है हर घर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की परिश्रम के पराकाष्ठा के आधार पर मैं कह सकता हूं कि यूपी में 80 में से 80 सीटे बीजेपी जीत रही है ।
0 Comments