मऊरानीपुर। लारौनी गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में मोबाईल का नेटवर्क अब तक सही से नहीं आता। यहां के लोग अन्ना जानवरो का सामना कर रहे हैं. सिंचाई का साधन नहीं होने से कम पानी की फसलों को छोड़ कर अन्य फसलों की खेती नहीं कर पाते हैं. उक्त गांव के लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव में उक्त समस्याओं को लेकर नेताओं से वात करने का मन वनाया था लेकिन 900 से कम वोट होने की वजह से कोई नेता वोट मागने तक नहीं आया जिससे ग्रामीण गुस्से में है।वोट तक न करने का मन बना चुके हैं।यहां के लोग कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. कुछ जरूरतमंदों को राशन व पेंशन मिलता है। राशन उठाव करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय है. लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए इन बच्चों को पांच किमी की दूरी तय कर दूसरी जगह जाना होता है. विद्यालय दूर होने की वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.ग्रामीणों ने कहा कि पहले गांव की समस्याएं दूर करो,तब करेंगे मतदान। पवन महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षों से मतदान करते आ रहे हैं. कई सांसद व विधायक बने,किसी ने गांव का विकास नहीं किया।रोहित पटेल ने कहा कि चुनाव के वक्त उम्मीदवार हर गांव आते हैं और समस्या समाधान का आश्वासन देते हैं, लेकिन लारौनी में चुनाव प्रचार में भी कोई नहीं आता।
ग्रामीणों का कहना है अगर कोई इस बार वोट मानने नहीं आया तो वोटिंग में जवाब दिया जायेगा।
0 Comments