झांसी। पूंछ थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमें दो शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को एक बंद पड़े होटल के तलघर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि पूंछ थाना पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पूंछ के पास बंद पड़े न्यू इंडिया होटल के तलघर में दो व्यक्ति अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे है। सूचना मिलते पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस पर उन व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। जिनको पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताक्ष में अपना नाम मंगल उर्फ सुनील पुत्र जागेश्वर लोधी निवासी अतरौली थाना जरिया जिला हमीरपुर व अवध प्रसाद उर्फ रुपा पुत्र मनप्यारे कुम्हार निवासी ग्राम बरधा थाना राठ जिला हमीरपुर बताया है। जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, चार अर्धनिर्मित तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक नाल 315 बोर,1 जिंदा कारतूस 12 बोर समेत भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। वही बताया गया है कि शातिर आरोपी रूपा व मंगल पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए दोनो आरोपियों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
0 Comments