Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: बकरी बचाने के चक्कर में बाइक सवार हुए दुर्घटना के शिकार,दो की हालत गंभीर

मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र के भदरवारा पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर बकरी को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में तीन बाइक सवार घायल हो गए। जिसमे एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है । जानकारी के अनुसार महोबा जिला के ग्राम महोबकंठ निवासी बृजपाल,बबलू पाल,तुलाराम पाल,बाइक से मऊरानीपुर जा रहे थे।इसी दौरान ग्राम भदवारा स्थित नेशनल हाईवे पर भद्रकाली पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने बकरी आ गयी और बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा सभी घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। जहां दो बाइक सवारों के पैर, हाथ व सिर में गंभीर चोटे लगने से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है। आपको बता दे की घटना में एक व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है दोनों बाइक सवार घायलों को तत्काल ही मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments