मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत कदौरा के पास से निकली उर नदी में पच्चीस वर्षीय युवक का शव उतराता मिलने से आस पास के गांवों में सनसनी फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेजकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी। देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र एवं मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम कदौरा के पास से निकली उर नदी में 21 मई से गायब 25 वर्षीय युवक का शव गुरुवार को उतराता हुआ मिला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने देवरी पुलिस चौकी प्रभारी एवं कोतवाली पुलिस मऊरानीपुर को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राहुल सिंह एवं कोतवाली पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर कर पंचायत नामा भरकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेजा। जिसमें मृतक की पहचान सौरभ अहिरवार पुत्र प्रकाश निवासी शिवगंज मऊरानीपुर 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस को मृतक के पिता प्रकाश अहिरवार ने बताया कि कदौरा नदी किनारे दो महीने से गुम्मा की पथाई का काम चल रहा है। 19 मई की शाम बोट डालने के लिए हम सभी लोग मऊरानीपुर गए और 21 को वापस कदौरा लौटे जिसमें हम गुम्मा पथाई के फड़ पर पहुंच गए लेकिन तीन लड़कों में से सबसे छोटा पुत्र सौरभ नही पहुंचा जिसकी खोजबीन उसी दिन से जारी रही और आज गुरुवार को उर नदी में पच्चीस साल के लड़के सौरभ का शव नदी में उतराता हुआ मिला हमारी एवं लड़के की किसी से कोई बुराई नही थी। लेकिन आज अचानक उसका शव नदी में उतराता हुआ मिला है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर कर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0 Comments