झाँसी। गत दिवस एरच थाना क्षेत्र में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट,लूट,अपहरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है, खनन माफिया के गुर्गों की गिरफ्तारी को लेकर माँग तेज हो गई है, वही दर्जनों पत्रकारों ने आज झाँसी मुख्यालय पर डीएम, एसपी समेत डीआईजी रेंज झाँसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा वहीं अधिकारियों को साफ तौर पर दो दिन के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही, अगर दो दिन के अंदर विधायक के गुर्गों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पत्रकार एकजुट होकर झाँसी के इलाइट चौराहे पर चक्का जाम करने का काम करेंगे।
ज्ञापन के लिए एक जुट पत्रकार
जिसका जिम्मेदार झाँसी प्रशासन होगा। पत्रकारों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा दो दिन पहले गरौठा के तीन पत्रकारों को सूचना मिली कि डेरा बालू घाट पर लिपटर मशीन से एक मजदूर नदी में डूब गया है। सूचना पर पत्रकार कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंचे इतने में ही वहां मौजूद सत्ताधारी माननीय के गुर्गों ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की अपनी गाड़ी में अपहरण कर ले गए और सोने की चैन, अंगूठी रुपए लूट लिए, पत्रकारों ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई, पत्रकारों की तहरीर पर पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद सत्ता की हनक दिखाते हुए माननीय व उनके पुत्र पुलिस प्रशासन पर क्रॉस कैसे लिखने का दबाव बना रहे हैं, गौरतलब हो की पहले भी विधायक का पुत्र सुर्खियों में रहा है पुलिस के साथ अभद्रता मारपीट जैसे मामले भी सामने आए हैं, जिसके चलते गुरुवार की रात्रि विधायक के समर्थकों ने एरच थाने में धारा 144 लागू होने के बाद भी धरने पर बैठ गए और आदर्श आचार संहिता ठेंगा दिखाते रहे, हम सब ने अधिकारियों से मांग की है की पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा न लिखा जाए, वहीं दो दिन के भीतर विधायक के गुर्गों की गिरफ्तारी हो, अगर दो दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो झाँसी के इलाइट चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया जाएगा इसका जिम्मेदार झाँसी प्रशासन होगा।
0 Comments