मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। ओर मकान के ताले तोड़कर लाखो की नगदी और जेवरात लेकर चंपत हो गए। वही घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू नही की गई। बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परवारी पुरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र लालसिंह ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ विगत 27 मई को रिश्तेदारी में गया था।
जब वह दूसरे दिन 28 को घर आया तो घर के ताले टूटे हुए और गोदरेज और बक्से का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिसकी सूचना 112 पुलिस और कोतवाली पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि उसके घर से लगभग 6 लाख की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए है। जिसकी वर्तमान में कीमत 11लाख का सामान है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई है।
0 Comments