मऊरानीपुर। ब्लॉक के हर गांव में खुले आगनवाड़ी केंद्रो में गरीब बच्चो के लिए शासन द्वारा भेजा जा रहा पोषाहार ब्लॉक परिसर में खुले कार्यालय व कार्यकत्रियों द्वारा हर माह बंदरवाट कर उन्हे बाजारों में बेचा जा रहा है। किसी के द्वारा शिकायत करने पर आगनवाड़ी कार्यकत्री उनके साथ अभद्रता करती नजर आती है। ऐसा ही एक मामला थाना लहचूरा ब्लॉक मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव का सामने आया है। जिसने चार माह से आगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार बांटा नही जा रहा है जबकि वितरक केंद्र से हर माह पोषाहार उठाया जा रहा है। इसको लेकर ग्राम नयागांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देते हुए बताया कि एक जून को समय लगभग दो बजे आगनवाड़ी कार्यकत्री के पास आगनवाड़ी केंद्र पोषाहार लेने गई।वही पर आगनवाड़ी केंद्र की सचालिका का पति व बरुआमाफ आगनवाड़ी कार्यकत्री व दोनो के पुत्र बैठे थे। जिनको पोषाहार मिलना था पहले उनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाकर पोषाहार देती है और फिर जबरन उनसे छुड़ा लेती है।गांव की महिलाओं ने आगनवाड़ी कार्यकत्री के पति पर छेड़छाड़ करने के साथ साथ मारने पीटने का प्रयास किया जाता है तथा धमकी दी जाती है कि किसी ने शिकायत की तो मैं झूठे मुकदमा में फंसा देंगे।गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्हें चार माह से पोषाहार नही मिला।ज्ञापन में इसकी जांच खुद उपजिलाधिकारी से कराए जाने की मांग की।क्योंकि बंदरबांट में शामिल होने पर जांच कर्ता क्लीन चिट देकर बचाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन में नीलम,रंजना,राजेशी,रीता,केशकुमारी,मीना,कल्पना,ममता,कस्तूरी,पानकुवर,कौशल,अंगूरी,आशा देवी,राजकुमारी,पार्वती आदि सहित महिलाओं के हस्ताक्षर है।
0 Comments