Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जगह जगह टूटी सड़क,गड्ढा युक्त हुआ भंडरा,घाटकोटरा,भानपुरा मार्ग, राहगीरों को भारी मुसीबत

मऊरानीपुर। ग्राम पुरवा, कदौरा,घाटकोटरा से लेकर, भानपुरा, कुंअरपुरा, खकौरा , बिरगुआं आदि गांवों तक के संपर्क मार्गों का संबंधित विभाग द्वारा रखरखाव व वर्षो से मरम्मत नही करने से पूरी सड़क उड़कर गड्ढों में तब्दील हो गयी जिससे बरसात के सीजन में गड्ढों में भरे पानी के कारण वाहन चालकों को यातायात में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वही मुख्य सड़क से लेकर ग्राम परसारा, हरपुरा, पंचमपुरा,पठा, ढ़करवारा तक तथा भण्डरा से धायपुरा, नयागांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग में जगह-जगह गिट्टी उखड़ जाने से गड्ढों में तब्दील हो जाने से राहगीरों तथा वाहन चालकों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। ग्राम घाटकोटरा निवासी कुंदन सिंह,प्रह्लाद सिंह,प्रतिपाल सिंह,जगत सिंह,दीपक सिंह,दिनेश बादल, प्रदुम्न,रक्षपाल सिंह,सुरेश गुप्ता,शिवम सिंह,राकेश सिंह अमरचंद कुशवाहा, लखनलाल कुशवाहा, लेखराज राजपूत नयागांव, राजू कुशवाहा हरपुरा, देवप्रकाश अहिरवार आदि ने संबंधित विभाग से उखड़े पड़े संपर्क मार्गों की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments