मऊरानीपुर। साहू समाज सशक्तिकरण मिशन द्वारा दिनांक 30 जून 2024 को स्थान गौरव गेस्ट हाउस में शाम 6 बजे एक धन्यवाद समारोह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें दतिया में 15 जून 2024 को आयोजित साहू समाज एक दिवसीय चिंतन शिविर दतिया में शामिल हुए नगर वासियों को धन्यवाद दिया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत नारायण साहू (महोबा) गवर्नमेंट कॉन्टैक्टर एवं जमुना प्रसाद साहू (गुड्डी) दतिया साहू समाज अध्यक्ष के द्वारा की जाएगी। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन मिशन कार्यालय गांधीगंज पर किया गया जिसमें उक्त कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में जयप्रकाश साहू मिशन संयोजक विनोद साहू, प्रदीप साहू, पवन साहू (मड़िया वाले) ओम प्रकाश साहू संतोष साहू (बरौरी) सौरभ साहू नितिन साहू हीरालाल साहू (बाबाजी) दीनदयाल साहू अंकुर साहू एवं पवन साहू उपस्थित रहे ।
0 Comments