मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा के खेतों पर बनी तीन अलग-अलग किसानों की कोठियों के अज्ञात बदमाशों द्वारा ताले तोड़कर तथा खेत की जाली काटकर संबरसेबिल, केबिल,मूंगफली तथा खेती का अन्य सामान चोरी करके ले गए पीड़ित किसानों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। वही यूपी डायल 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिलारा प्रेमनारायन द्विवेदी पुत्र रामेश्वर प्रसाद ने यूपी 112 नंबर पुलिस को सूचित कर बताया कि झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैथी के पास स्थित खेत पर बनी कोठी तथा तारबारी के रूप में लगी जाली को अज्ञात चोरों द्वारा कटर से काटकर बीच खेत में बनी कोठी का ताला तोड़कर उसके अंदर लगा सिचाई वाला संबरसेबिल, केबिल चोरी करके ले गये तथा सांटा काटकर बोर डाल गये। इसी प्रकार ग्राम खिलारा निवासी किसान हरप्रसाद अहिरवार पुत्र किदारीलाल ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 22 जून की रात में खेत पर बनी कोठी का ताला तोड़कर संबरसेबिल की डोरी तथा बोनी के लिए एक कुंतल रखी मूंगफली का बीज चुराकर ले गए। वही ग्राम खिलारा निवासी मुकुन्दीलाल अहिरवार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत रात्रि में खेत के बोर में लगा पांच एचपी का संबरसेबिल, केबिल तथा पानी की पंखा वाली मोटर को निकालकर अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। तीनों किसानों ने पुलिस को दिए अलग-अलग शिकायत पत्रों में घटनास्थल की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने की मांग की है। इसी क्रम में गत दिनों ग्राम पंचायत भण्डरा के बस स्टैंड पर रखे डिब्बों का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा लिया था। वही एक पखवाड़े से अधिक समय पूर्व ग्राम पंचायत हरपुरा के सिदेश्वर मंदिर प्रांगण में लगे एक दर्जन पीतल के घंटों को चोरी कर लिया गया था। जिसका पुलिस अभी तक पता नही लगा सकी।
0 Comments