मऊरानीपुर । क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के किसानों को रबी फसल का बीमा,ओलावृष्टि,अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों की राशि अभी तक किसानों को नही मिलने से सैकड़ों किसान राहत राशि से बंचित चल रहे है। कई बार शासन प्रशासन से मांग करने के बाद भी लंबित पडी धनराशि खातों में नही भेजी जा रही है। जिससे किसान आये दिन तहसील व बैंकों के चक्कर लगा रहे है। ग्राम पंचमपुरा,हरपुरा,पठा, ढ़करवारा,खिलारा,बसरिया,भण्डरा, घाकटोटरा,कदौरा, भानपुरा खकौरा, बिरगुआं,कुंअरपुरा,धायपुरा,नयागांव, बरुआ,देवरीघाट,पुरवा,परसारा के किसानों ने बताया कि मार्च माह में हुई अतिवृष्टि,ओलावृष्टि से चना,मटर,लाही,मसूर, गेहूं,जौ आदि फसलें कटने से पहले ही खेतों में नष्ट होकर सड़ गल गयी थी। जिससे किसानों ने संबंधित बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर पर अवगत कराया था। इसके बाद भी क्षेत्र के सैकड़ों किसान बीमा की राशि से बंचित चल रहे है। वही अनेक किसानों को अतिवृष्टि से नष्ट हुई रबी की फसलों की मुआवजा राशि भी नही मिल सकी है। रामकिशोर, जगदीश, सुरेशचंद्र, हरिश्चंद्र पटेल, चिन्तामन, दीनदयाल, हल्केराम , लखनलाल, रजोले, किशोरीलाल बिनोद आदि किसानों ने फसलीय बीमा, तथा ओलावृष्टि ,अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का मुआवजा राशि खातों में भिजवाये जाने की मांग की है।
0 Comments