Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी: कुआं में नहाने गए दो किशोर डूबे,एक बच्चे का मिला शव,दूसरे बच्चे को कुआ से निकालने के प्रयास जारी

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहे के पास पुराने जीर्ण शीर्ण कुआ में नहाने उतरे आधा दर्जन बच्चों में दो बच्चो की डूबने की हृदय विदारक घटना सामने आई है। रविवार की दोपहर करीब एक बजे क्रिश्चियन हॉस्पिटल के पास नहाने गए बच्चों में दो किशोर कुआ में डूब गए। जिसके बाद साथी बच्चों ने घटना की सूचना आसपास के लोगो व परिजनों को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस और फायर सर्विस के जवान कुआ में उतरे और एक किशोर को अचेत अवस्था में कुआ से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे बच्चे की पुलिस द्वारा कुआ के पानी में खोज बीन की गई जिसमें समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नही मिली है। वही पुलिस द्वारा बताया गया है कि कुआ में अंधेरा और गंधा पानी होने के कारण कुआ के पानी में डूबे बच्चे को नही ढूंढने में परेशानी आ रही है ।
जिसके लिए कुआ में रोशनी का इंतजाम और उसके पानी को खाली किया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही कुआ के पानी से पुलिस द्वारा दूसरे बच्चे को निकाल न पाने से नाराज परिजनों ने गोविंद चौराहे पर सड़क को जाम कर दिया है। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है। वही पुलिस के द्वारा कुआ में डूबे दूसरे बच्चे के लिए आर्मी की सहायता ली जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments