झांसी। घंटों से हाइवे पर अचेत अवस्था में पड़ी गाय को बिना जांचे मृत समझकर लटकाया क्रेन से जिससे गाय की तड़फ तड़फ कर मौत हो गई वहीं हाइवे से निकल रहे राहगीरों के द्वारा घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. झांसी खजुराहो हाइवे स्थित बरुआसागर थाना क्षेत्र का मामला
अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह अचेत अवस्था में घंटो से पड़ी गाय को उठाने हेतु टोल प्लाजा लुहारी थाना सकरार के क्रेन ऑपरेटर अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचा.तथा गाय की बिना जांच किए उसकी गर्दन में फंदा लगाकर उसे काफी ऊंचाई पर लटका दिया.जिसके कारण गाय की तड़फ तड़फ कर मौत हो गई और उसकी लम्बी जीभ बाहर निकल आई उक्त निर्दायता पूर्ण दृश्य देखकर राह चल रहे राहगीरों द्वारा घटना का विरोध दर्ज कराते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.उक्त वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने लुहारी टोल प्लाजा कर्मियों की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए उक्त निर्दयता पूर्ण किए गए कार्य की जमकर आलोचना की और कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
0 Comments