Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: डीएम-एसएसपी ने श्रावण मास व कांवड़ यात्रा की तैयारियों की देखी हकीकत


मऊरानीपुर। पवित्र श्रावण मास के दौरान कावड़ियों के बड़ी संख्या में शिवालयों में जलाभिषेक करने को लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तमाम अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी अविनाश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस मऊरानीपुर पहुंचे और उन्होंने उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह से कावड़ यात्रा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली
उन्होंने नगर व क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों और नदियों से जल लाने कावड़ियों की ठहरने की व्यवस्था,सुरक्षा, प्राथमिक उपचार सहित सभी प्रकार की जानकारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उक्त अधिकारी ग्राम रोनी स्थित प्रसिद्ध केदारेश्वर मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा में शामिल कांवरियों की सुरक्षा उनके लिए सुलभ मार्ग, ठहरने के स्थान, प्राथमिक उपचार सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाया जाएगा। इस दौरान आशीष कौशिक,नंदकिशोर रावत,संतोष साहू सहित अनेक पालिका का कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments