Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी: जरहाकलां, काशीपुरा और खरैला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मऊरानीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में हमारे क्षेत्र के जरहाकलां, काशीपुरा और खरैला में भी राष्ट्रीय पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम जरहाकलां के जूनियर हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल में प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद यादव ने देश की एकता और अखंडता के लिए सभी से प्रार्थना की।इसी तरह, काशीपुरा के प्राथमिक विद्यालय और खरैला के जूनियर हाई स्कूल में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में भी स्कूल के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन सभी कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति के रंग में रंगे हुए विभिन्न कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव ने कहा, "आजादी के लिए हमारे शहीदों ने जो बलिदान दिया है, वह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।"खरैला विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक हिमांशु पाठक ने कहा, "आज के युवाओं को देश के प्रति समर्पित होकर काम करना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से ही हम देश का विकास कर सकते हैं।"

Post a Comment

0 Comments