Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी: गाजियाबाद के पत्रकार अनुज कुमार की सुरक्षा हटाने के बाद,संयुक्त मीडिया क्लब ने दिया ज्ञापन,पुनः सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की

गाजियाबाद के जाने-माने पत्रकार अनुज कुमार, जिन पर 2018 में जानलेवा हमला हुआ था, उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इस हमले में अनुज कुमार पर चार गोलियां चलाई गई थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने गनर मुहैया कराई थी। हालांकि, हाल ही में गाजियाबाद के मौजूदा पुलिस कमिश्नर द्वारा उनकी सुरक्षा हटाने का फैसला लिया गया है, जबकि उनका कोर्ट केस अभी भी चल रहा है। अनुज कुमार और उनकी फैमिली को अब आरोपियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, झांसी में संयुक्त मीडिया क्लब के अध्यक्ष राम नरेश यादव के नेतृत्व में डीएम झांसी, अविनाश कुमार, के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में अनुज कुमार की सुरक्षा बहाल करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक जौहरी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना,राष्ट्रीय सचिव साजिद खान, जिलाध्यक्ष हेमंत गुप्ता,पत्रकार संगीता रायकवार, इमरान खान, जिला महामंत्री वसीम रजा,जसवंत ठाकुर, वैभव सिंह,अरबाज दानिश विनय, मो.सैफ और राघवेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सेंगर उपस्थित रहे। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, और पत्रकारों के संगठन ने इसे लेकर सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है यदि अनुज कुमार की सुरक्षा समय पर बहाल नहीं की गई, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments