मऊरानीपुर। जब से झांसी, खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग बन गया है तभी से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन के लिए ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। जबकि आजादी के पहले से निर्धारित खिलारा, भण्डरा गांव के बीचों बीच से निकले झांसी, मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर से सभी सरकारी एवं प्राइवेट बसों का संचालन बराबर होता चला आ रहा है। वही उक्त मार्ग पर से सभी चालीस बसों संचालन के लिए परमिट जारी है। फिर भी फोरलेन सड़क से अवैध संचालन करके बसों निकली जा रही है। उपरोक्त मार्ग से बसों का संचालन बंद हो जाने क्षेत्रवासियों को 6 से 7 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने के अलावा आपे टैक्सी वालों को अधिक किराया देकर हाइवे पर पहुंचना पड़ता है। जिससे विद्यार्थियों, बुजुर्गों, महिलाओं, तथा राहगीरों को आने जाने में भारी असुविधा होने लगी है। जबकि रात्रि में सुनसान सड़क से आना जाना पड़ता है जिससे अनहोनी होने का अंदेशा बना रहता है इस संबंध में परिवहन विभाग झांसी को लिखित रूप से अनेकों बार शिकायतें दर्ज कराई गई। भण्डरा निवासी अधिवक्ता जालम प्रसाद, डॉ ओमप्रकाश पटेल, एवं खिलारा निवासी नंदकिशोर द्विवेदी, रविंद्र दुबे, संदीप मिश्रा, भगवत प्रसाद विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि भण्डरा, खिलारा के नाम से सरकारी रोडवेज बसों को खड़े होने के लिए चिन्हित होने के बाद भी कोई भी एक भी बसें लगभग ढेड़ वषों से नही आने से क्षेत्रवासियों अतरित्र धनराशि खर्च करके फोरलेन पर जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने झांसी मंडल आयुक्त झांसी से पुराने रूट से सभी प्रकार की निजी व सरकारी रोडवेज बसों का संचालन कराये जाने की मांग की है।
0 Comments