झांसी। आज उत्तर प्रदेश विधान मंडल के सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की द्वितीय उपसमिति संयोजक अनूप कुमार गुप्ता, सदस्य कीरत सिंह, सदस्य डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह "गुरुजी", अनुसचिव शैलेंद्र मिश्रा, सदस्य श्री देवेंद्र निगम एवं सदस्य राहुल राजपूत "राहुल लोधी" की अध्यक्षता में झांसी जनपद के सार्वजनिक उपक्रमों एवं क्रियाशील निगमों के साथ आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एमएलसी डॉ बाबूलाल तिवारी, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में सर्वप्रथम जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माननीय समिति के सदस्यगणों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, इसके पश्चात बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शिष्टाचारपूर्वक माननीय समिति को अपना परिचय दिया गया।इसके उपरांत जनपद झांसी में सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं निगमों द्वारा जनपद झांसी में पिछले 5 वर्षों में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं योजनाओं की प्रगति से सदन को अवगत कराया गया। उक्त परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए माननीय समिति ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानमंडल की समितियां संवैधानिक व्यवस्था का एक भाग है। विधानमंडल के सत्र के अतिरिक्त सरकार की गतिविधियों के संचालन, कार्ययोजना एवं दिशा निर्देशों के अनुपालन का कार्य समिति द्वारा किया जाता है। सरकार की गतिविधियों के अंतर्गत संचालित विभिन्न निगमों, उपक्रमों तथा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हेतु आज यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।मा.समिति ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्रियाशील कार्यदाई संस्थाएं, निगम एवं उपक्रमों के प्रतिनिधि शासन द्वारा प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। इसके साथ ही बजट के आवंटन के अभाव में लंबित परियोजनाओं के पूर्ति हेतु अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शासन से पत्राचार करें। उन्होंने कहा कि टीमवर्क के साथ किया गया कार्य जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता का साकार रूप भव्य भारत के निर्माण की संकल्पना को निश्चित रूप से सरकार बनाने का कार्य करेगा।नगरी पेयजल की समीक्षा के अंतर्गत माननीय समिति ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण अधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति पर निरंतर कार्य करते हुए अवशेष कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण करें जिससे जनपद वासियों को सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पूर्ण हो सके। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति में आ रही तकनीकी समस्याओं के निवारण में जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की माननीय समिति द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई जल निगम ग्रामीण की समीक्षा के अंतर्गत माननीय समिति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण अधीन पेयजल परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य पूर्ण होने के पश्चात सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कराएं, जिससे संबंधित क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को आजीविका के निर्वहन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु सरकार द्वारा हर घर नल जल योजना का संचालन किया गया है, अतः अधिकारी पेयजल परियोजनाओं की गुणवत्ता की प्रगति हेतु विश्वासपरक कार्यशैली के साथ कार्य करें।उत्तर प्रदेश वन निगम की समीक्षा के अंतर्गत वन निगम से समिति की बैठक में संबंधित अधिकारी के अनुपस्थित होने पर संबंधित अधिकारी से लिखित स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम लिमिटेड की समीक्षा के अंतर्गत माननीय समिति ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए कि मत्स्य विभाग के अंतर्गत राजस्व में वृद्धि हेतु अभिनव प्रयोगों के साथ अद्वितीय कार्य करने का प्रयास करें, इसके साथ ही जनपद में स्थित जलाशयों में मोती के उत्पादन की दिशा में भी कार्य करें।उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की समीक्षा में माननीय समिति द्वारा बीज उत्पादन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई साथी बीज उत्पादन में वृद्धि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समीक्षा के अंतर्गत समिति ने निर्देश दिए कि परिवहन निगम के अंतर्गत जनपद झांसी से संचालित बेसन के रूट संचालन की रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराएं, इसके साथ ही आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार बसों के निशुल्क संचालन हेतु मरम्मत योग्य बसों को दुरुस्त कराएं।उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की समीक्षा में माननीय समिति ने सुझाव दिया कि सीएसआर फंड के अधिक से अधिक सदुपयोग हेतु स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्राथमिक विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कराएं। उत्तर प्रदेश राज्यसेतु निगम लिमिटेड की समीक्षा में माननीय समिति ने कहा कि जनपद झांसी में वर्तमान समय में आवंटित कार्यों की प्रगति संबंधी रिपोर्ट से अवगत कराएं। दक्षिणांचल विद्युत ऊर्जा निगम लिमिटेड की समीक्षा के अंतर्गत बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा इंगित की गई समस्याओं के निराकरण हेतु की गई कार्रवाई संबंधी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, इसके साथ ही उन्होंने पिछले 1 वर्ष में जनपद में ट्रांसफार्मर की मरम्मत संबंधी शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही की व्याख्या उपलब्ध कराने की भी निर्देश दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments