मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र से है जहां चोरों की चहल कदमी से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है रविवार की रात्रि में चोरों ने दो सूने मकानो को निशाना बनाते समय लाखो की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वही चोरों की रेकी करते हुए वीडियो सीएसटीवी केमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय के पास बनी कॉलोनी में दो मकानो में विगत रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों द्वारा एक बैंक मैनेजर और दूसरे नेत्र चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना सुबह जब हुई जब मोहल्ले के लोगों ने घर के ताले टूटे हुए पाए। जिसकी सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस और 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
0 Comments