जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती से निकले और सुखनई में गिरने वाले नाले में सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु के भ्रूण पड़े होने का पता चलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना मुहल्ले वालों ने पुलिस को दी। वही पता चला है कि कोई व्यक्ति नाले के पास टॉयलेट करने के लिए गया हुआ था तभी उसने नवजात शिशु के भ्रूण नाले में पढ़ा हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही मऊरानीपुर थाने का पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहा जांच पड़ताल के बाद स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने नवजात शिशु के शव को नाले से निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब नवजात शिशु की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के नर्सिंग होम और हॉस्पिटलों में हाल ही में पैदा हुए नवजात शिशु के बारे में पूछताछ कर रही है। जिससे नाले में पड़े नवजात शिशु की पहचान की जा सके साथ ही पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही लोगों की माने तो माने तो मोहल्ला नई बस्ती में बने अवैध निजी नर्सिंग होम्स में झोलाछाप डॉक्टरों की मदद से भ्रूण जांच का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है और कई बार इसी एरिया में शिशु भ्रूण पहले भी बरामद हुए हैं। इतना ही कई बार मोहल्ले के लोगो के द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन संवाधित अधिकारी सिस्टम की पौ बारह से आंखे बंद किए हुए है। फिलहाल मऊरानीपुर में शिशु का शव मिलने का यह कोई नया मामला नहीं है कई बार पहले भी नदी और नाले में शिशुओ के शव मिले है ।लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने इन झोलाछाप डॉक्टरों पर आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नही की है ।
0 Comments