मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुखारा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र को एंटी करप्शन टीम ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है बताया गया है कि शिक्षा मित्र मनीष तिवारी पुत्र भुवनेश्वर तिवारी जो शिक्षा मित्र के पद पर तैनात थे और कई बार बच्चों के अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी जिसके बाबजूद विभाग द्वारा आजतक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसेके बाद आज एंटी करप्शन टीम ने आधार कार्ड बनवाने के नाम पर तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे पकड़कर मऊरानीपुर कोतवाली लाया गया। जहां उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के बेसिक प्राइमरी पाठशालाओं में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों को बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में आ रही भारी परेशानी को देखते हुए शासन ने लोगों को बिना परेशानी से आधार कार्ड प्राप्त करने के उद्देश्य को लेकर एक शिक्षक को आधार कार्ड बनाने के लिए सरकारी आदेश के तहत नियुक्त किया गया था। जिसको संबंधित विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने की आईडी दी गई थी इसी के तहत धीरे-धीरे उक्त शिक्षक ने प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा भी अन्य लोगों के आधार कार्डों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया और शासन द्वारा तय राशि से अधिक रुपए वसूलने लगा जिसकी शिकायत समय-समय पर लोगों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व उपजिलाधिकारी से की गई। लेकिन अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जिसके कारण आधार कार्ड का कार्य करने वाले शिक्षक के हौसले बुलंद हो गए और वह मनमाने तरीके से पैसे लेकर किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड में सुधार करने का कार्य धड़ल्ले से करने लगा। आधार कार्ड बनवाने वाले अनेक लोगों ने आधार कार्ड बनाने के एवज में मनमाने तरीके से रुपए लेने के दर्जनों आरोप लगाए लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इन शिकायतों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा और बुधवार की सुबह उक्त शिक्षक आधार कार्ड बनाने की एवज में 3 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जो पूरे दिन नगर में चर्चा का विषय बना रहा। बताया गया है कि आरोपी शिक्षक मऊरानीपुर के प्राथमिक विद्यालय कटरा में विद्यालय के अंदर लैपटॉप की मदद से आधार कार्ड बनाने का काम करता था। जो लोगो से आधार कार्ड के नाम पर अच्छी खासी रकम बसूलता था जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
0 Comments