मऊरानीपुर। 28/29 अगस्त की शाम मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जोरदार छापामारी करते हुये ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाते हुये 11 जुआरियों को लाखो रुपये के माल फड़ के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गुरसराय रोड पर स्थित नीलम ढावा के पास कुछ शातिर जुआरी जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल अमल करते हुये भारी पुलिस वाल ने जोरदार छापामारी कार्यवाही को अंजाम दिया। तथा मौके पर जुआ खेल रहे सफरुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी मुहल्ला गाँधी गंज मऊरानीपुर, अजमेरी पुत्र सफी नई बस्ती मऊरानीपुर, अनूप पटेल पुत्र अरविंद सिह नई बस्ती मऊरानीपुर, दिलीप सिंह पुत्र बलवान मुहल्ला अल्याई मऊरानीपुर, अंकित पुत्र नरेन्द्र पाल ग्राम सैपुरा, अजहर पुल महमूद शिवगंज मऊरानीपुर, भूपेन्द्र निरंजन पुत्र हरिशंकर नई बस्ती, नरेन्द्र उवास पुत्र हरनारायन नई बस्ती, रमजान पुत्र अब्दुल हफीज गाँधीगंज मऊरानीपुर,अमन पुत्र मोहम्मद गांधीगंज मऊरानीपुर, वल्लभ पुत्र सत्यनारायन मुहल्ला परवारीपुरा मऊरानीपुर को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। वही पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया है कि छापामार कार्यवाही में नामी गिरामी जुआरी पूरन अग्रवाल पुत्र हरिकिशन और अशोक श्रीवास मौके से भाग गया है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने मौके से माल फड़ के रूपये व जामा तलाशी के रूप मे 2 लाख 88 हजार 3 सौ 99 रूपये सहित 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये। जुआरियो को छुड़ाने के लिये पूरी रात्रि लोगो द्वारा प्रयास किये गये और भारी भीड़ जमा रही। गुरुवार की दोपहर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया। पुलिस टीम मे कोतवाली प्रभारी शिव कुमार राठौर सहित उपनिरीक्षक गौरव कुमार,राधाकुमार पटेल,सिपाही गोपाल सिंह,आशीष सिंह, कुलदीप सिंह,शामिल रहे। जुआडियो को धर पकड़ को लेकर जहाँ जुआरियों मे हड़कम्प मचा रहा तो वही चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा है।
0 Comments