मऊरानीपुर । 30 अगस्त की शाम लगभग चार बजे सुखनई नदी में एक पैतीस वर्षीय युवक के शव को पानी में उतराता देखकर कर लोगों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया गया कि मृतक युवक शराब के नशे का आदी था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सायं चार बजे शहर के बीचों बीच निकली सुखनई नदी के पुल के नीचे एक शव पानी में उतरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की देखरेख में शव को नदी से निकाला गया जिसकी पहचान मोहल्ला अल्याई मऊरानीपुर निवासी अनीश पुत्र स्माइल के रूप में की गई मृतक युवक की परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक युवक को नशे का आदी बताया। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के कारण सुखनई नदी के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा रही और भारी जाम की स्थिति के कारण लोग परेशान रहे ।
0 Comments