मऊरानीपुर। 156 वें प्रांतीय मेला जल विहार महोत्सव का शानदार एवं विधिवत शुभारंभ मेला ग्राउंड के विशाल मंच पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मां सरस्वती के चित्र पर विधि विधान से पूजन माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन फीता काटकर किया। नगर पालिका अध्यक्ष आयुष शशि श्रीवास व अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार,बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गिरी सहित कार्यक्रम के संयोजक पार्षद श्रीमती फूलवती श्रीवास एवं श्रीमती संगीता पांडे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर वा बैच लगाकर किया। तमाम पार्षदों ने मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात है। जो 156 वर्षो से इस परंपरा को निरंतर सुचारु रखा जा रहा है। जो अपने आप में एक मिशाल है। मऊरानीपुर में यह मेला भगवान लठाटोर के नाम से पिछले 156 वर्षो से लगता आ रहा है। प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर एवं आसपास के प्रसिद्ध मंदिरों में विराजमान देव प्रतिमाओं के सुंदर विमान पर बिठाकर नदी में विहार कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा व रोचक कार्यक्रम है। धार्मिक महत्व के साथ-साथ इस कार्यक्रम में सभी लोगों की सहभागिता से भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के द्वारा किए गए शानदार प्रयास की जमकर सराहना की। इस मौके पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर नगर पालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पाने वालो को श्रीमती नर्मदा देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जी वायरस डांस ग्रुप के साथ साथ जूनियर डांस प्रतियोगिता के सोलह ,सीनियर डांस प्रतियोगिता के बीस,एवं ग्रुप डांस में नगर के दस स्कूलों के प्रतियोगियों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी तथा मौजूद दर्शको की जमकर तालियां बटोरी कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका मिस यूपी विजेता शिवी राजपूत व नच बलिए सीजन 8 स्टार प्लस फैन के कोरियो ग्राफर अमीर खान की देर रात्रि तक चले उक्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई विजय प्रतियोगियों को इनामी राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए बैंड ढोल नगाड़े नृत्य करते घोड़े व आतिशवाजी की व्यवस्था की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी,क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गिरी,नगर पालिका अध्यक्ष शशि आयुष श्रीवास,अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार,प्रमोद चतुर्वेदी,पार्षद आकाश आर्य,जगदीश आर्य, बद्री प्रसाद,श्रीमती मीना साकेत,श्रीमती फूलवती बैजनाथ श्रीवास,श्रीमती वंदना देवी नरेश,करन,वरुण आर्य,धनीराम श्रीवास, प्रेम कुमार श्रीवास,खेमचंद अहिरवार,मति ममता राजेश,कमलेश विश्वकर्मा, फलक साहिब आशिक राईन,श्री मति संगीता पांडे शिवम पांडे,लखन साहू,श्री मति संध्या धीरेंद्र विश्वकर्मा, हितेश कुमार गुदरिया,श्री मति विद्या रविंद्र यादव,श्रीमती गीता खेवरिया मनीष खेवरिया मुकेश कुमार अग्रवाल श्री मति रूबी पावर मोदी सहित बड़ी संख्या भाजपा नेता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
इस मौके पर नगर पालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पाने वालो को श्रीमती नर्मदा देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जी वायरस डांस ग्रुप के साथ साथ जूनियर डांस प्रतियोगिता के सोलह ,सीनियर डांस प्रतियोगिता के बीस,एवं ग्रुप डांस में नगर के दस स्कूलों के प्रतियोगियों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी तथा मौजूद दर्शको की जमकर तालियां बटोरी कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका मिस यूपी विजेता शिवी राजपूत व नच बलिए सीजन 8 स्टार प्लस फैन के कोरियो ग्राफर अमीर खान की देर रात्रि तक चले उक्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई विजय प्रतियोगियों को इनामी राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए बैंड ढोल नगाड़े नृत्य करते घोड़े व आतिशवाजी की व्यवस्था की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी,क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गिरी,नगर पालिका अध्यक्ष शशि आयुष श्रीवास,अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार,प्रमोद चतुर्वेदी,पार्षद आकाश आर्य,जगदीश आर्य, बद्री प्रसाद,श्रीमती मीना साकेत,श्रीमती फूलवती बैजनाथ श्रीवास,श्रीमती वंदना देवी नरेश,करन,वरुण आर्य,धनीराम श्रीवास, प्रेम कुमार श्रीवास,खेमचंद अहिरवार,मति ममता राजेश,कमलेश विश्वकर्मा, फलक साहिब आशिक राईन,श्री मति संगीता पांडे शिवम पांडे,लखन साहू,श्री मति संध्या धीरेंद्र विश्वकर्मा, हितेश कुमार गुदरिया,श्री मति विद्या रविंद्र यादव,श्रीमती गीता खेवरिया मनीष खेवरिया मुकेश कुमार अग्रवाल श्री मति रूबी पावर मोदी सहित बड़ी संख्या भाजपा नेता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
0 Comments