खबर झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के मदारगंज से है। जहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे दोनो पक्षों की महिलाओ और पुरुषो में जमकर लात घूंसे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही दोनो पक्षों के लोग मोठ थाने पहुंचे। जहां दोनो पक्षों के लोगो को चिकित्सियक परीक्षण के लिए मोठ सीएचसी भेजा गया।
वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगो पर गंभीर आरोप लगाए।जिसमे बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान गुलाल अबीर उड़ाने से नाराज विशेष समुदाय के लोगो से विवाद हुआ।जिसके बाद उक्त एक दर्जन लोग एक राय होकर आए और मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगो ने थाने पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए थाने में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गणेश विसर्जन के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। जिसमे तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments