मऊरानीपुर। मेला जलविहार महोत्सव की दूसरी रात्रि अखिल भारतीय भजन संध्या के नाम रही। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहारी लाल आर्य महापौर नगर निगम झांसी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शशि आयुष श्रीवास ने मुख्यतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया इसके बाद नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं पालिका पार्षदों ने विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मेला जलविहार महोत्सव मऊरानीपुर का एक अपना अलग इतिहास है।
वहीं रात्रि में नगर के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिरों के भगवान विमानों में सवार होकर गुदर बादशाह की अगुवाई में सुखनई नदी में विहार करने निकलेंगे। इसके बाद भजन संध्या गायकों में गौरी इंटर प्राइवेट मिनी आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूरी रात्रि एक से बढ़कर एक भजन एवं भजन की धुनों पर नृत्य करते हुए लोगो का मन मोह लिया। कलाकारों ने भोले नाथ भस्म आरती,इकतीस मुखी काली जी एवं बाहुबली हनुमान जैसी झांकी की प्रस्तुतियां दी।
वही प्रतिष्ठा परमार जी भोपाल की टीम के कलाकारों में गायक प्रतीक्षा जी ने सजा दो घर को गुलशन से एवं सुनेष्ठा ने तुमने डाली एक नजर तो बात बन गई व गायक शिवानी झा ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए है जैसे भजनों को सुनाकर लोगों का मन मोह लिया।
0 Comments