Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: पेट्रोल हाथ में लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा फरियादी,कड़ी मशक्कत के बाद उतरा,तहसील परिसर में मची अफरा तफरी

मऊरानीपुर। पारिवारिक सम्पति के बटवारे से न खुश तहसीलदार कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले से खफा एक पैतीस वर्षीय युवक फिल्मी अंदाज में तहसील परिसर में पानी की टँकी पर चढ़ गया और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा। जिसके कारण तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में मोके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुच गये । अधिकारियों ने युवक से टँकी से नीचे उतरने की बात कहते हुए उसे हर कीमत पर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उक्त युवक अपने साथ एक पिपया मे ज्वालन सील पदार्थ भी लिए था।जिसके कारण अधिकारियों में हड़कम्प मचा रहा । लगभग आधा घण्टे की मशक्कत के वाद काफी समझाने बुझाने पर ऊक्त युबक पानी की टँकी से नीचे उतरा नीचे उतरने के वाद उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ,क्षेत्रधिकारी लक्ष्मी कांत गौतम,कोतवाली प्रभारी शिव शंकर राठौर ने युबक से बातचीत करते हुए उसकी समस्या को विस्तार से सुना ।ऊक्त युवक ने बताया कि उसका नाम आनन्द पुत्र ओमप्रकाश सिंह है वह ग्राम पचवारा का निवासी है  पारिवारिक बटवारे के दौरान उसके घर के बुजुर्गों ने भेदभाव तरीके से बटवारा कर उसे बटवारे में किसी भी तरह का हिस्सा नही दिया वर्ष 2019 में इस सम्बंध में तहसीलदार कोर्ट में मामला दायर किया था लेकिन हाल ही में तहसीलदार कोर्ट ने भी पुराने आदेश को यथावत रखने के आदेश दिए।वह बेहद गरीब स्तिथि में है जिसके कारण उसे परिवार के भरण पोषण करने में भारी परेशानी हो रही ।तहसील द्वारा दिया गया आदेश से उसे न्याय नही मिला और उसने आवेश में आकर इस तरह का फैसला लिया। उधर दूसरी ओर उपजिलाधिकारी ने बताया कि ऊक्त युबक के बुजुर्गों द्वारा की गई बसियत में उसका नाम नही है। ऐसे बिषम स्तिथि में वह कुछ नही कर सकते।।कुल मिलाकर युवक के पानी की टँकी से नीचे उतरने के वाद राहत की सांस ली ।इस दौरान तहसील परिसर में लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली

Post a Comment

0 Comments