Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री वॉल को अराजक तत्वों ने तोड़ा,कोतवाली में मामला हुआ दर्ज

मऊरानीपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित नजूल भूमि के भूखंड पर नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री बाल को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर अधिशासी  अधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेशन रोड स्थित नजूल भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया था। जिसमें उपजिलाधिकारी  द्वारा राजस्व टीम गठित कर मौके पर नाप कराई गई। जिसमें 80 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए कब्जा धारी को पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर पालिका परिषद को प्रबंधन की नजूल भूमि को कब्जा मुक्त कर पालिका में लिए जाने हेतु बोर्ड के प्रस्ताव संख्या 57 को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।  स्टेशन रोड स्थित नजूल भूमि को सुरक्षित कर किए जाने हेतु बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य नीरज कंस्ट्रक्शन को दिया गया। 27 अगस्त को ठेकेदार द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने बाउंड्री वॉल गिरा दी और गाली गलौज करते हुए वहां तैनात सफाई कर्मियों के साथ मारपीट भी की। प्रार्थना पत्र में अराजक तत्वों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहचाने एवं ठेकेदार पार्षद व मजदूरों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

Post a Comment

0 Comments