झांसी। संयुक्त मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश यादव ने महोबा के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अनीश मंसूरी जो सर्राफा बाजार में खड़े हुए थे तभी एक मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसमें अनीस मंसूरी पत्रकार से लोकेशन पूछी गई थोड़ी ही देर बाद आधा दर्जन करीब कुछ दबंग लोग पहुंचे और पत्रकार के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें कुछ दबंग तमंचा लिए हुए थे। जिसमें पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मेरे साथ मारपीट की गई इसी को देखते हुए संयुक्त मीडिया क्लब ने झांसी जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए दवंगों के खिलाफ गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की । रामनरेश यादव ने बताया कि इस घटना से पत्रकार अनीस मंसूरी भयभीत हैं। कभी भी यह लोग पत्रकार साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर संयुक्त मीडिया क्लब जिलाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, जिला महासचिव वसीम राजा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सेफ, बुंदेलखंड उपाध्यक्ष विनय नगाईच, वैभव सिंह ज़िला संगठन मंत्री , सादिक़ अली ज़िला संयुक्त सचिव , एम एच अंसारी ,इमरान खान,राकेश कुशवाहा सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments