मऊरानीपुर। मेला जलविहार महोत्सव की पांचवी रात्रि अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन के नाम रही। मऊरानीपुर प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव की पांचवी रात्रि अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन के नाम रही। मेला जलविहार महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका आगड दम बागड़ दम...बुंदेली आइडल की विजेता कविता शर्मा ने एक से बढ़कर एक बुंदेली गाने सुनाकर लोगो का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन में मुख्य अतिथि सांसद डॉ.अनुराग शर्मा व विशिष्ठ अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर (महोबा) ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शशि आयुष श्रीवास एवं अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने संयुक्त रूप अतिथियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक पार्षद प्रतिपाल सिंह प्रवीण भदौरिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अनुराग शर्मा ने मेला जलविहार को बुंदेलखंड की धरोहर बताते हुए इसके आयोजन की बहुत तारीफ की। इसके बाद मंच को संगीत कलाकारों ने संभाला और कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की। इसके बाद शाही म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर के कलाकारों ने मंच पर शानदार डांस और गीतों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। गायक अभिनंदन शर्मा,आतिक खान एवं गायिका प्रीति श्रीवास्तव ने गुलाबी आंखे,पापा कहते हैं गाना गाकर लोगो का दिल जीत लिया। हास्य कलाकार रेंचो ने दर्शकों को खूब हंसाया।
0 Comments