मउरानीपुर।विगत दिनों तहसील क्षेत्र मऊरानीपुर के ग्रामीण अंचलों में भारी बारिश के चलते किसानों के खेतों में बोई हुई खरीफ की फसल जिसमें तिली,उर्द,मूंग,मूंगफली की फसल नष्ट हो गई थी। जिसके बाद दर्जनों किसान बर्बाद फसलों को लेकर तहसील पहुँचे थे। किसान कांग्रेस के बैनर तले तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में शनिवार को धरना प्रदर्शन हुआ था। बर्बाद फसलों को मुआवजा दिलाने के लिए ज्ञापन उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी को दिया था । जिसका उन्होंने संज्ञान में लेते हुए आज तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रोरा एवं भटपुरा के ग्रामीणों के खेतों में जाकर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने बर्बाद फसलों को देखा भटपुरा और रोरा के किसान मौके पर मौजूद रहे गोपेश तिवारी ने किसानों के खेतों में खुद जाकर फसलों को देखा और मौके पर तहसीलदार प्रभात सिंह रहे साथ में लेखपाल सुभाष चौबे मौजूद रहे उपजिलाअधिकारी गोपेश तिवारी ने किसानों की फसलों को देखते हुए आदेश दिया जिन किसानों की हकीकत में फसल खराब हुई है।
उन किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी, मौके पर यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार मौजूद रहे साथ में दो दर्जन किसान मौजूद रहे जिन्होंने अपनी पीड़ा को उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के सामने रखी किसानों ने बताया साहब खेतों में पानी भर जाने से तिली उर्द मूंग की फसल लगभग नब्बे से सौ प्रतिशत खराब हो गई है और मूंगफली में भी कई जगहों पर पानी भरा है।
उन्होंने कहा जैसे ही फसल में पानी कम होगा तो मूंगफली भी बर्बाद हो जाएगी। क्योंकि खेतों में अभी भी पानी भरा है। किसान कौशल किशोर बृषभान दुलीचंद ने बताया कि बाइस बीघा में तिली मूंगफली उर्द बोई थी जो संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई है अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ है। मौके पर घनेंद्र सिंह,प्रमोद नायक,छत्रपाल सिंह,मुलायम सिंह, ग्राम रोरा के किसान मौजूद रहे साथ में ग्राम भटपुरा के खैराती खान बाबू खान हकीम खान राजा राम अहिरवार फजल खान प्रमोद कुमार फरीद खान निजामुद्दीन आसाराम अहिरवार वाहिद खान गुलाब लल्लूराम विजय कुमार बृजेश सिंह सलीम खान राजेंद्र नापित मानवेंद्र बृजराज सिंह हरगोपाल सिंह रामनरेश शर्मा दिनेश शर्मा ओमप्रकाश अहिरवार सहित कई किसान मौजूद रहे।
किसानों ने उप जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा साहब सर्वे कर लिया जाए जो हमारा नुकसान है उसमें हम लोगों को सरकार द्वारा मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए। शिवनारायण परिहार ने कहा किसानों को इस संकट की घड़ी में शासन द्वारा मदद दिलाई जाए जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनके खेतों के प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा एवं बीमा क्लेम तुरन्त दिलाया जाए ,क्योकि किसानों पर इस वर्ष ये फसल बर्बादी की दोहरी मार है।
0 Comments