मऊरानीपुर। मेला जलविहार महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मंडी परिसर में अखिल भारतीय दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गुड्डू राजा व पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुं मुकुट सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की उक्त कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त पुरुष महिला पहलवानों के बीच रोचक कुश्तियां का प्रदर्शन किया गया। तथा पहलवानों ने अपने बेहतर प्रदर्शन पर उपस्थित जन समुदाय की जमकर वाह वाह लूटी। कार्यक्रम संयोजक धनीराम श्रीवास ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि आयुष श्रीवास सहित अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व बुके भेंट कर किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह दिए अतिथियों ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि भारत देश में शरीर को स्वस्थ दुरुस्त रखने के लिए पहलवानी का खेल बहुत पुराना है।
कुश्ती खेल के माध्यम से देश के युवा पहलवानों ने देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। इस खेल के माध्यम से जहां एक और युवा अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं तो वही इस खेल के माध्यम से वह देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम में महिलाओं की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पर कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार,अशोक गुप्ता,मनोज चतुर्वेदी,जितेंद्र वर्मा, हनीफ मलिक,श्री प्रकाश,इदरीश खान,प्यारेलाल बेधड़क, सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग व नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments