झांसी। मऊरानीपुर लगातार मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर किसानों की कमर तोड़ दी। खेतों में जल भराव होने से किसानों की तिली मूंग उर्द की फसल में भारी नुकसान है। जहां खेतों में जल भराव हो गया वहीं गांव में भी जल भराव हो रहा है जनपद झांसी की ग्राम पंचायत भदरवारा की अटारन खिरक में भयंकर बारिश के चलते गांव में पानी भर गया है। घरों में पानी भर गया है 400 आबादी वाला अटारन खिरक के ग्रामीण आज बेबस और लाचार है। किसानों के घरों में पानी भर गया है रास्तों में पानी घुटनों से ऊपर हो गया है किसान खेमचंद कुशवाहा ने बताया हाईवे बनाने वालों ने हाईवे तो बना दिया है। लेकिन हाईवे के किनारे नाली नहीं बनाई हाईवे से लगा हुआ ग्राम अटारन है पानी निकासी की व्यवस्था न होने से गांव में पानी भर रहा है। घरों में भर रहा है जिससे हम लोग परेशान हैं नाली बनवाने के लिए कई बार हमने तहसील में ज्ञापन दिया लेकिन आज तक नाली नहीं बन पाई अगर कहीं अधिक पानी भर गया तो घरों में रखा हुआ पूरा सामान डूब जाएगा। सरकार हम लोगों की शुध नहीं ले रही है। किसान लखन लाल कुशवाहा ने बताया साहब रात दिन अन्ना जानवरों से फसलों को रखवाली किया आज रात और दिन की बारिश ने हमारी लागत और मेहनत पर पानी फेर दिया है तिली और मूंग और उर्द की फसल नष्ट हो गई भयंकर बारिश के चलते। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार आज अटारन खिरक पहुंचे किसानो की पीड़ा सुनी किसानों की समस्याओं को उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी जी को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमें बताया गया कि पीएनसी कंपनी ने झांसी से खजुराहो तक हाईवे तो बना दिया है वहीं ग्राम भदरवारा के अटारन जो रोड से लगा हुआ गांव है। जिसकी आबादी 400 है। रोड तो बन गया लेकिन रोड के किनारे पीएनसी कंपनी ने नाली नहीं बनाई जिससे गांव के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है और पूरा बारिश का पानी गांव में भर रहा है किसानों के घरों में भर रहा है अगर जल्द से जल्द नाली का निर्माण नहीं कराया जाता तो जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। परिहार ने किसानों के खेतों में जाकर तिली उर्द मूंग और मूंगफली की फसलों को भी देखा जिसमें खेतों में अधिक जल भराव होने के कारण किसानों की तिली उर्दू मूंग की फसल में भारी नुकसान है। शासन को नुकसान हुई फसलों का आकलन जरूर करना चाहिए। मौके पर खेमचंद कुशवाहा,हरिदयाल कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा,घनश्याम कुशवाहा,प्यारेलाल बेधड़क, देशराज,हरिशचंद्र मिश्रा,शेखर राज बड़ोनिया,छत्रपाल कुशवाहा,हरिश्चंद्र कुशवाहा,प्रकाश कुशवाहा,महेंद्र कुशवाहा, बृजेश कुमार,रामाधार निषाद,भगवानदास बुनकर सहित कई किसान मौजूद रहे ।
0 Comments