बांध के 16 गेट खोलकर 1 लाख 80 हजार क्यूसिक बरसाती पानी की हो रही जल निकासी
मउरानीपुर में हो रही 30 घंटे से मूसलाधार बारिश के बाद नदियां उफान पर है ऐसे में झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित धसान नदी पर बने पहाड़ी बांध में बारिश के पानी से नदी ने रौद्र रूप ले लिया है। वही डैम पर तैनात सहायक अभियंता राकेश दत्त मिश्रा ने बताया है कि मध्य प्रदेश और झांसी जिले में हो रही बारिश के बाद धसान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और पहाड़ी बांध के 19 में से 16 गेट खोलकर लगभग 1 लाख 90 हजार क्यूसिक पानी का निकास किया जा रहा है वही उन्होंने बताया कि एमपी के सुजारा बांध से बरसाती पानी का निकास अधिक मात्रा में किया जा रहा है। जिससे नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है वही उन्होंने नदी के आस पास रहने वाले लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी है। भारी बारिश से किसानों को चिंता में डाल दिया है खेतों में कई फीट बारिश का पानी भरने से मूंग,उड़द,तिलहन की फसले पूरी तरह खराब होने का संकट पैदा हो गया है। ज्ञात हो की मऊरानीपुर नगर एवं क्षेत्र में पिछले 25 दिनों से हल्की-फुल्की छुटपुट बारिश को छोड़कर बारिश के दिनों में भी बरसात नहीं हो रही थी जिसके कारण भारी उमस हुआ गर्मी के कारण लोग बुरी तरह से परेशान थे। जानकारी के अनुसार विगत सोमवार तक केवल 12 प्रतिशत बारिश ही दर्ज की गई थी ऐसी स्थिति में किसानों को सूखे की स्थिति हो जाने का खतरा मन ही मन सताए जा रहा था। मंगलवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश का सिलसिला जो शुरू हुआ तो वह बुधवार की रात्रि तक जारी बना हुआ है ।
0 Comments