Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारों का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

स्वस्थ समाज के निर्माण में मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता की भूमिका

मऊरानीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मऊरानीपुर की दूसरी शाखा नई बस्ती ब्रह्माकुमारीज महादानी भवन के द्वारा नगर के समस्त पत्रकार बंधुओ का ईश्वरीय सम्मान एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया।जिसकी शुरुआत परमपिता परमात्मा की याद में दीप प्रज्ज्वलन सुधीर जैन सहित सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने किया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गुरसराय से आई हुई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी कार्यक्रम संयोजिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी मंच का संचालन कर रही ब्रह्माकुमारी रचना दीदी मुकेश राजपूत व समस्त पत्रकार भाई बहनों के द्वारा किया गया।आए हुए सभी भाई बहनों का आत्मिक स्मृति का तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकार सुधीर जैन कहा कि हम अपने जीवन को तनाव मुक्त बनाकर मूल्यनिष्ठ समाज बनाने में सहयोग करेंगे। कविता दीदी जी ने कहा की आध्यात्मिकता को अपने जीवन में उतारकर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाकर पत्रकारिता में क्षेत्र में कार्य करेंगे तभी हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा। गुड्डू प्रधान ने कहा कि विश्व में शांति फैलाने का कार्य कर रही है राजयोगिनी बहाने इसीलिए उनका नारा है ओम शांति विश्व में शांति एवं उनके द्वारा ईश्वरीय सौगात दी गई। आए हुए सभी अतिथियों का ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी के द्वारा समस्त पत्रकार भाई बहनों का स्वागत सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार संजीव तिवारी,सोनू मिश्रा,राजीव दीक्षित,धर्मेद्र सिंह परिहार,दीपक सैनी,अश्वानी सिंह,सुधीर जैन,विनोद सोनी,रवि परिहार,मुकेश राजपूत,अमित मिश्रा,जगदीश श्रीवास, उमेश अहिरवार,अखिलेश राय मंगल सिंह सेंगर प्रमोद कुमार प्रियंका राजपूत रईस फरीदी वनमाली,श्रीवास भागवत नारायण मोर,राजेश टेहरका सुनील पाल मनीष नायक अफजल मंसूरी बालमुकुंद साहू आशु भारद्वाज अमित मिश्रा जी लाल उर्फ बृजकिशोर सोनी रवि राठौर राजेश विलाटिया हनीफ रौनक बघेल अमित राजपूत संतोष श्रीवास पुष्पेंद्र तिवारी अन्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शामिल रहे बी के रेखा बहन बीके दीक्षा बहन वीके आरती बहन बीके कुसुमलाता कुशवाहा बीके उषा प्रदीप गुप्ता बेलनेश कोच कल्याण पटेल सुरेश लोहिया शिव कुमार प्रजापति जगदीश मौर्य(अध्यापक) अशोक प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे।

✍️ रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,मऊरानीपुर

Post a Comment

0 Comments